एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट  
एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट

 



मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर जिल के गायघाट थाना क्षेत्र मैथी में कानून से बेखौफ नकाबपोशों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में घुसकर 20 लाख रुपए लूट लिए । भागने के दौरान अपराधियों ने गार्ड को गोली मार कर उसकी बंदूक छीन ली। गार्ड के पेट में गोली लगी है और उसे गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोपहर करीब दो बजे छह नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर घुसे। अपराधियों ने पिस्टल के दम पर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद काउंटर और लॉकर से करीब बीस लाख रुपए लूट लिए।  बैंक कर्मियों और ग्राहकों के पास से मोबाइल भी छीन लिए।
 घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि सभी अपराधी अपाचे बाइक से आए थे। सभी थानों को घटना की जानकारी दे दी गई है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।