पैसों के लेनदेन पर पुराने पार्टनर की हत्या करने वाले बाप बेटे को साल के पहले दिन गिरफ्तार कर लियाआरोपी अपने घर ka सामान समेटने आए थे पुलिस कप्तान ने धरपकड़ करने वालों की टीम को 5000 का इनाम देने की घोषणा की है.
कंपू थाना इलाके में आने वाले बाली खजांची बाबा के पास मुन्ना खान ने अपने घर पर आए पुराने पार्टनर राम नरेश गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी वारदात के बाद आरोपी अपने बेटों के साथ फरार हो गया था इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी मुन्ना खान की तलाश कर रही थी बीते रोज मुखबिर से सूचना मिली कि मुन्ना अपने बेटे रानू के साथ सामान समेटने के लिए अपने घर आने वाला है सूचना पर टीआई विनय शर्मा दल बल के साथ इलाके में सादा वर्दी में तैनात हो गए इतने में मुन्ना और उसका राजू ऑटो में बैठकर घर के पास उतरे ही थे कि पुलिस ने उन्हें दबोच लिया पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया आज दोपहर को पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया गया यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने कंपू पुलिस टीम को 5000 का इनाम दिया है इस मामले में कंप्यूटर आई विनय शर्मा का कहना है कि दोनों आरोपी सामान उठाने अपने घर आए थे तभी पुलिस को सूचना मिली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पैसों के लेनदेन पर पुराने पार्टनर की हत्या करने वाले बाप बेटे को साल के पहले दिन गिरफ्तार कर लिया