इधर रतलाम की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जावरा रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित कॉपर व एल्यूमिनियम की केबलबनाने वाली जनता केबल फैक्टरी के चौकीदार को केबल जलाकर कॉपर चुराने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार फैक्टरी संचालक फरियादी नवीन डांगी पिता राजमल डांगी (60) निवासी अजंता टॉकीज रोड ने गत दिवस रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 नवंबर सुबह वे तथा उनका पुत्र विपिन डांगी फैक्टरी के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे थे, तब कुछ फुटेज में अंधेरा और कुछ में उजाला दिखाई दिया।
जांच की तो 28 नवंबर की रात 1.30 बजे से सुबह 4.30 बजे के मध्य व 29 नवंबर की रात को भी उक्त समय फैक्टरी के चौकीदार महेश पिता शिवनारायण भदौरिया (55) निवासी रेल नगर केबल चुराकर जलाते हुए और केबल में से कॉपर निकालकर अपने वाहन में ले जाते दिखा।
महेश से फैक्टरी से कॉपर चुराने के संबंध में पूछा तो उसने जान से मारने की धमकी दी कि रिपोर्ट मत करना। मामले की जांच कर रहे एएसआई कमालसिंह बामनिया के अनुसार आरोपित महेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।