दिमनी क्षेत्र से गुजरी क्वारी नदी की जलधारा में बर्फ की चट्टानों जैसा दूधिया झाग इन दिनों स्थानीय लोगों की

मुरैना | दिमनी क्षेत्र से गुजरी क्वारी नदी की जलधारा में बर्फ की चट्टानों जैसा दूधिया झाग इन दिनों स्थानीय लोगों कीदिलचस्पी का सबब बना हुआ है। एक किमी तक फैले झाग को देखने आसपास के ग्रामीण बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं। दरअसल, यह पानी में छोड़े जा रहे औद्योगिक कचरे का असर है। जीव वैज्ञानिक डॉ. विनायक तोमर ने बताया कि औद्योगिक कचरे में मौजूद सिलिकॉन का तेल या फेनिल एल्यूमिनियम पानी के साथ क्रिया करता है। इन केमिकल के पानी में घुलने के बाद वायु पानी के अंदर बुलबुले बनाने लगती है। जैसे-जैसे ताप बढ़ता है, यह बर्फ जैसा दिखने लगता है।


हो सकती है त्वचा की बीमारी



जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. राघवेंद्र यादव ने बताया कि प्रदूषित पानी से बन रहे झाग में विषैले तत्व हैं। इस झाग को हाथ लगाने से त्वचा संबंधी रोग हो सकता है।