5 साल के काले अध्याय का आज अंतिम दिन।
पालिका अध्यक्ष मुन्ना भाई का 5सा का काला अध्याय आज समाप्त हो रहा है जिसमे इनके ऊपर बीपीएल कांड में जेल जाने से लेकर,टेंकर घोटाला,टेंट घोटाला,नियुक्तिया घोटाला,सप्लाय घोटाला,मोटर खरीदी घोटाला,केवल घोटाला, सहित कई घोटाले है जिनकी बदौलत इनका नाम काले अध्याय में जोड़ा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी।वही इनके कार्यकाल के सबसे दुःखद पहलू है कि जिन सिंधियाजी की बदौलत शिवपुरी की जनता ने मुन्ना भाई को नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी बैठाया उन्ही सिंधिया जी की हार कारण इनके 5 साल में किये गए भ्रष्टाचार हो सकते है? यह इन्ही मुन्ना भाई का कमाल था कि नगर पालिका क्षेत्र से सिंधिया जैसे दिग्गज नेता को हार देखनी पड़ी।इन्ही सब कारणों से ये कहना उचित होंगा की आज नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना भाई के 5 साल का काला अध्याय समाप्त हो गया है
5 साल के काले अध्याय का आज अंतिम दिन। पालिका अध्यक्ष मुन्ना भाई का 5साल