आदरणीय साथियों एवं शुभेच्छुओ,
मेरे साथ जुड़ने और मेरे हाथ मजबूत करने के लिए आपको मेरे साथ *"प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन"* की सदस्यता ग्रहण करने और परिचय पत्र प्राप्त करने का विनम्रतापूर्वक आग्रह कर रहा हूॅ, ताकि आपकी आवाज इ अंधे और बहरे शासन-प्रशासन के सामने और भी बुलंदियों और मजबूत इरादों के साथ रख सकू।
पोस्टेड इस फार्म का प्रिंटआउट निकाल कर उसे भरकर दो रंगीन फोटो, आधार कार्ड की एक छायाप्रति और अंकित एक साल या लाइफ टाइम फीस के साथ "वाया स्पीड पोस्ट" भेजना है ताकि आपके पास भी पावती रसीद रहे।
*एतद द्वारा कहना चाहता हूॅ कि मुझे मेरे "संगठन के सदस्य साथियों" के "दुःख-दर्द" से मतलब है अन्य लोग क्षमा करें सर जी।*
अधिक जानकारी के लिए डायल करें।
आपका साथी
ओमप्रकाश चौकसे
प्रदेश अध्यक्ष
प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन
(प्रदेश मुख्यालय पता आवेदन पत्र पर अंकित है)
मोबाइल/बांड्सऐप-9893456101